आस्था और विश्वास की ताकत :
जहां आस्था और चाह होगी वहां इश्वर स्वयं ही राह बना देगा। एक छोटी फर्म के प्रमुख को अपना बिजनस स्थापित करने मे बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पर रहा था। उसने एक ऐसी तकनीक खोजी जिससे उसे बेहद फायदा हुआ।
इसके पहले वह छोटी सी मुसीबत को भी बड़ी मुसीबत मे बदल देता था जिससे पार पाना मुश्किल दिखता था। वह जानता था कि वह अपनी समस्याओं का सामना हारने वाले नजरिए से कर रहा है और उसमे इतनी समझ थी की वह उन्हे महसुस कर सके कि ये बाधाएं उतनी मुश्किल नही थी, जितनी वह उन्हें समझता था।
आस्था और विश्वास मे बड़ी शक्ति होती है।
फिर उसने एक एसी युक्ति का प्रयोग किया जिसने उसकी मानसिक नजरिया को बदल दिया और कुछ समय बाद उसके बिजनस पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा ।
उसने अपने आफिस की मेज पर एक बड़ी सी वायर बास्केट रखी। उस बास्केट पर एक कार्ड लगा था, जिस पर ये शब्द लिखे थे- इश्वर साथ हो तो सब कुछ सम्भव है।
जब भी कोई समस्या आती थी, जिसे उसका पराजय का पुराना तंत्र किसी बड़ी समस्या मे बदल रहा था होता था, तो वह उस समस्या से संबंधित कागज को उस बास्केट मे डाल देता था, इश्वर साथ हो तो सब कुछ संभव है, और अजीव बात यह थी की एक- दो दिन बाद जब वह कागज को उस बास्केट से दुबारा निकालता था तो वह समस्या बिल्कुल भी कठिन नही दिखती थी।
दर असल इस कार्य मे उसने अपनी समस्या को इश्वर के हाथों मे सौपने के मानसिक नजरिया का नाटकियकरण कर दिया था। इसका परिनाम यह हुआ कि उसे अपनी समस्या को सामान्य तरिके से सुलझाने मे मदद मिली।
आस्था और विश्वास मे बड़ी शक्ति होती है।
https://www.jivankisachai.com/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the coment box.