jivan ki sachai. life is learnable. keep learning every moment. Be succeessful,success will come by itself. health is wealth, helthy life. fact of life

add-1

Breaking

शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

जीवन का रहस्य। jeevan ka rahasya

जीवन का रहस्य।

jeevan ka rahasya,sukhi jeevan
jeevan ka rahasya

जीवन है क्या, ये एक ऐसा सवाल है जीसका सही उत्तर मिलना बड़ा ही मुश्किल है। कोई इसे गम का सागर कहता है तो कोई इसे खुशियों का सौगात मानता है।
सभी लोग मरते है, पर वास्तव मे सभी लोग जीते नही है।
जीवन की लम्बाई नही गहराई मायने रखती है।
जब तक हम ये जान पाते हैं कि जिंदगी क्या है तब तक ये आधी खत्म हो चुकी होती है। जिंदगी आप के सोच से छोटी है। काश आप जिंदगी के सारे दिन जी पाएं, जीवन का सबसे बड़ा उपयोग इसे किसी ऐसे चीज मे लगाने मे है जो जीवन के बाद भी रहे। किसी चीज की कीमत यह है कि आप उसके बदले मे अपनी कितनी जिंदगी लगाते है।

जीवन का उद्देश्य है कि उद्देश्य भरा जीवन हो।

सब कुछ जान लिया है, सिवाय इसके कि जियें कैसे । आप एक ही बार जीते हैं, पर अगर सही से जियें तो एक ही बार काफी है। जीवन वो है जो आपके साथ तब होता है जब आप अन्य योजनाएं बनाने मे व्यस्त होते है।
अच्छे मित्र,अच्छी किताबें, और चिंता मुक्त अन्त: करण, यही एक आदर्श जीवन है। मुझे मौत का भय नही है, मैं तो बस उस वक्त वहां होना नही चाहता। कभी-कभी प्रश्न जटिल होते है और उत्तर सरल। मौत जीवन को अंत करती है, रिश्ते का नही। जिंदगी कठिन है, ये और भी कठिन हो जाता है अगर आप ना समझ हो, जीवन से बच कर आप शांति नही पा सकते।
जिंदगी मे ये मायने नही रखता कि आपने जिंदगी मे कितने सांसे ली, बल्कि ये मायने रखता है कि आपने उन सांसों मे कितनी जिंदगी जी। जहां प्रेम है वहां जीवन है।
गलतियाँ करने मे बिताया गया जीवन न सिर्फ अधिक सम्मानीय है। बल्कि बिना कुछ किये बिताये गये जीवन से अधिक उपयोगी भी है। जीवन आनंद लेने के लिए है, सहने के लिए नही। चीजें बदलती है, और दोस्त चले जातें है, जिंदगी किसी के लिए रुकती नही। सबसे आवश्यक चीज यह है आप अपने जीवन का आनंद लें और खुश रहें बस यही मायने रखता है। मौत से डरो नही, तुम्हे हमेशा के लिए नही जीना है तुम्हें बस जीना है। इसलिए मत रोओ कि सब खत्म हो गया, मुस्कुराओ कि ऐसा हुआ। आप ऐसे जीवन जियें जैसे कि धरती पर ही स्वर्ग हो। जीना दुनियां का सबसे नयाब चीज है, ज्यातर लोग मौजुद रहते है।

अपनी जिंदगी जीने के बस दो तरीके है

jeevan ka rahasya,kush rahna jaruri
jeevan ka rahasya

अपनी जिंदगी जीने के बस दो तरीके है, पहला ऐसा कि कुछ भी चमत्कार नही है। और दुसरा कि सब कुछ चमत्कार है। सपनो के चक्कर मे जीना भुल जाना अच्छी बात नही है। हो सकता हय वहां तक नही जा पाया जहां तक जाना चाहता था, लेकिन मुझे लगता है मैं वहां तक पहुँच गया हुँ जहां तक मुझे पहुंचना चाहिए था। हर वो चीज जिसकी कल्पना आप करते है वह सच है। जिंदगी खुद को खोजने के बारे मे नही है, जिंदगी खुद को बनाने के बारे मे है। झुठ से आराम पाने के वजाय सच से आहत होना बेहतर है। जैसे ही आप सोचते है कि अब और गड़बड़ नही हो सकती और गड़बड़ हो जाती है, और जैसे ही आप सोचते हैं कि अब चीजें और ठीक नही हो सकती और ओ हो सकती है।
मरने का डर जीने के डर से पैदा होता है, जो इंसान पुरी तरह जीता है वो किसी भी वक्त मरने के लिए तैयार रहता है। अगर आप नही जानते कि आप कहां जा रहे हैं तो आप कहीं नही पहुँच पाएंगे । अगर मेरी जिंदगी का कोई मतलब है तो मुझे खुद इसे जीना होगा।
जिंदगी एक किताब है और इसके हजारों पन्ने हैं जो अभी तक नहीं पढ़ें हैं।

ये कहा जाता है कि मरने से ठीक पहले आपकी जिंदगी आपके आंखों के सामने से गुजर जाती है, ये सच है इसी को जीवन कहते हैं।

मुस्कुराकर गम का जहर जिसको पीना आ गया, ये हकीकत है की जहां मे उसको जीना आ गया | 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the coment box.

add-4