jivan ki sachai. life is learnable. keep learning every moment. Be succeessful,success will come by itself. health is wealth, helthy life. fact of life

add-1

Breaking

मंगलवार, 17 मार्च 2020

कोरोना वायरस से सावधानी एवं उपचार corona virus se savdhani & upchar

कोरोना वायरस से सावधानी एवं उपचार

विश्व मे कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति
Worldwide corona virus details.

Total cases- 179880
Total death- 7098
Recover- 78326
Active cases- 94456 Currently infected patients

In mild condition-88294 (93%)
Serious or critical- 6162 (7%)
Closed cases- 85424 cases which had an outcome.
कोरोना से डरना नही लड़ना है।
Corona virus se savdhani
Corona virus


सावधानी


वायरस के मामले भारत में (Coronavirus Cases In India) भी लगातार बढ़ रहे हैं। अभी हमारे पास समय है जिससे हम एहतियाती कदम उठा सकते हैं। नियमित रूप से हाथ धोने से लेकर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने और इम्यूनिटी बढ़ाने (Boost Immunity) वाले खाद्य पदार्थों के सेवन से हम कोरोना वायरस से बचाव
(Coronavirus prevention) कर सकते हैं।

किसी से भी हाथ न मिलाए, हाथ जोड़कर ही अभिवादन करें।
नाक पर हर व्यक्ति वायरस रोधी मास्क लगाकर रखें।
भोजन मे नोनवेज (मांसाहार) से बचे।
शुद्ध शाकाहारी भोजन का ही सेवन करें।
भीड़ भाड़ ,मेले, धरने, प्रदर्शन जैसी जगहों से बचें या दुर रहें।
कम से कम यात्रा करें।
Corona virus ka upchar
Corona virus


आयुर्वेदिक उपचारउपचार

(1) गोजिव्हादि क्वाथ 10 ग्राम, महासुदर्शन चूर्ण 01 ग्राम, गिलोय की हरी ताजा लकड़ी 12 ईंच बड़ी, तुलसी पत्र 5 - 7, काली मिर्च 3 - 4, सोंठ पाऊडर 1 ग्राम, अरडुसा के ताजा पत्र 4 - 5, हल्दी पाउडर 1 से 2 ग्राम । इन सबको मिलाकर 250 ML पानी मे मंद आंच मे धीरे धीरे ऊबाले शेष 15 - 20 ML बचने पर सूती सफेद वस्त्र से छान कर गुनगुनाना- गुनगुनाना ही पीना है।
लक्षणों से पिड़ित व्यक्ति को दिन में तीन चार बार दिया जा सकता है और स्वस्थ्य व्यक्ति को बचाव की दृष्टि से दिन मे एक बार ले सकता है।

वर्जित पदार्थ


आइसक्रीम, कुल्फी, सभी प्रकार की कोल ड्रिंक्स, सभी प्रकार के प्रिजर्वेटिव फुडस, डिब्बा बंद भोजन, मिल्क शेक , कच्चा वर्फ यानी गोला चुस्की और 48 घंटे पुराने खाने से बचे। कोरोना वायरस गर्मी से निष्क्रिय हो जाता है। इसिलिए तेज गर्मी यानी 35°C से ज्यदा होने तक रुके।

कोरोना वायरस से सावधानी ही सबसे बड़ा उपाय है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the coment box.

add-4