विद्यार्थियों के लिए करियर को बनाने का सर्वश्रेष्ठ साधन
![]() |
Direct selling |
आप सड़कों पर जो सीखते है, उससे आपको जीवन और जीवनशैली मिलेगा।
Direct selling है दुनिया का सबसे बड़ा मंच।
व्यक्ति का सम्पूर्ण विकास करने वाला।
Direct selling से विद्यार्थियों को ये 10 मुख्य लाभ हो सकते है।
1. Direct selling उन्हें वित्तीय दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाती है।
विद्यार्थी अपना पाॅकेट मनी खुद कमा सकते है और कम उम्र मे ही वित्तीय दृष्टि से आत्मनिर्भर बन सकते है।
2. असली जीवन का अनुभव, जो उनके Resume के महत्व को बढ़ाता है।
डिग्री हर व्यक्ति के पास होती है, लेकिन फर्क असली जीवन के अनुभव से पड़ता है। अनुभव वाला विद्यार्थी बांकी लोगों से अलग हटकर दिखता है। Direct selling यह काम कर सकती है और विद्यार्थियों को रोजगार पाने की बेहतर स्थिति मे पहुंचा सकती है।3. आत्मविश्वास
आत्मविश्वास बढ़ाना एक प्रकिया है और विद्यार्थी के आत्मविश्वास को बढ़ाने मे कुछ चीजें सचमुच मदद कर सकती है। नया सीखना, कमाना, नय लोगों से मिलना, काम काज आदि। Direct selling विद्यार्थियों को ये सारी चीजें प्रदान करती है। इससे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व और आत्मविश्वास मे निखार आ सकता अ4. Time management और आत्मा अनुशासन
आप अपने 24 घंटे का प्रबंधन कैसे करते है, इससे आपकी सफलता का स्तर तय होता है। Direct selling business विद्यार्थियों को यह सिखाता है कि वे अपने समय का प्रबंधन बेहतर तरीके से कैसे कर सकते है।5. उद्यमिता की असली जिंदगी की शिक्षा और अनुभव
यह अनमोल होता है और उद्यमी बहुत सारी पूँजी और समय इसिलिए गँवा देते है, क्योंकि उनके पास उद्यमिता का अनुभव नही होता। किसी बड़े निवेश और ज्यादा जोखिम के बिना Direct selling मे विद्यार्थी अपनी शिक्षा के साथ-साथ उद्यमी बनने का अनुभव भी हासिल कर सकते है।6. पैसे का बेहतर प्रबंधन करना सीखना
जब आप पैसे कमाते है, तो पैसे के प्रति आपका नजरिया बदल जाता है। आप इसे ज्यादा महत्व देने लगते है। जो विद्यार्थी अपने जीवन मे जल्दी ही इस अनुभव को हासिल कर लेते है, वे अंततः अपने पैसों का बेहतर प्रबंधन करेंगे ।7. लोगों से संबंधित योग्यताएं
विद्यार्थी को अपनी नौकरी, पेशे या व्यवसाय मे लोगों से संबंधित योग्यताओं की सबसे ज्यादा जरुरत होती है और Direct selling उन्हें इसमे माहिर बना देती है।![]() |
Direct selling for students |
8. निर्णय लेने की योग्यता
निर्णय लेने की योग्यता किसी भी क्षेत्र मे सफलता के लिए मुख्य गुण है और Direct selling आपको सही निर्णय लेने मे सक्षम बनाती है।9. आप अपना पेशेवर नेटवर्क बनाते है
आपका नेटवर्क ही आपकी वास्तविक नेट वर्थ है Direct selling विद्यार्थियों को उनका पेशेवर नेटवर्क फैलाने का असीमत अवसर देती है। यह नेटवर्क उनके करियर मे उनकी सबसे बड़ी संपत्ति बन सकता है।10. नई योग्यता सिखने का अवसर ।
जब आप अपना डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय बनाते है, तो हर दिन कुछ न कुछ सिखने को मिलता है। आपका कॉलेज आपको शैक्षणिक विषय सिखाएगा और डायरेक्ट सेलिंग आपको जीवन की तथा कामकाजी योग्यताएं सिखाएगी। यह गठबंधन आपको आपके करियर को अगले स्तर तक पहुंचा सकता है।सीखना सीखाने का परिणाम नही है। सीखना तो सीखने वालों की गतिविधि का परिणाम है।
https://www.jivankisachai.com/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the coment box.