jivan ki sachai. life is learnable. keep learning every moment. Be succeessful,success will come by itself. health is wealth, helthy life. fact of life

add-1

Breaking

सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

राष्ट्र निर्माण मे डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस । rashtra nirman me direct selling business

राष्ट्र निर्माण मे डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस ।
Direct selling business
डायरेक्ट सेलिंग

डायरेक्ट सेलिंग आपको Health- wealth- और happiness देता है, ये तीनों चीजें किसी भी दुसरे व्यवसाय मे संभव नही।

यह नही पुछें कि आपका देश आपके लिए क्या कर सकता है- यह पुछें की आप अपने देश के लिय क्या कर सकते है।

कोई भी देश अनेक लोगों से मिलकर बनता है। अगर कोई उद्योग या व्यवसाय लोगों को सही मुल्यों पर जीना सिखाता है और उन्हे राष्ट्र निर्माण मे योगदान देने के लिए सशक्त बनाता है, तो यह राष्ट्र निर्माण की बेहतरीन सेवा कर रहा है। राष्ट्र निर्माण के लिए डायरेक्ट सेलिंग उद्योग के कुछ मुख्य योगदान ये है।


  • उद्यमिता के आसान विकल्प देकर उद्यमता की संस्कृति को बढ़ाना।
  • सतत प्रशिक्षण और मोनिटरिंग के जरिये लोगों की योग्यता बढ़ाना।
  • सबको समान अवसर देकर रोजगार उत्पन्न करना।
  • कर चुकाना- डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय मे हर सौदे का रिकोर्ड रखा जाता है, और उस पर कर चुकाया जाता है।
  • नैतिक शिक्षा प्रदान करना, जिसमे लोगों द्वारा लोगों की मदद की संस्कृति प्रदान करता है।
  • लोगों की प्रति व्यक्ति आय को बढ़ाने मे मदद करता है


FICCI और KPMG की संयुक्त रिपोर्ट 2016 के अनुसार डायरेक्ट सेलिंग उद्योग ने पांच मुख्य क्षेत्रों मे बड़ा योगदान देकर भारत के निर्माण मे योगदान दिया है। skill India, make in India, startup India, women empowerment, और digital india. इस रिपोर्ट मे आंकड़े दिए गये है कि डायरेक्ट सेलिंग ने इन सारे प्रोजेक्ट मे कैसे मदद की है।

FICCI और KPMG की एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार सन 2025 तक 1.8 करोड़ भारतीय Indian direct selling industry का हिस्सा बन जाएंगे।
इनमे से अधिकांश को नेतृत्‍व, बिक्री, व्यक्तित्व विकास, जीवन मूल्य, संवाद योग्यताओं, चरित्र निर्माण, धन प्रबंधन और कई अन्य विषयों पर निरंतर प्रशिक्षण मिलेगा। ये सारे distributer जो आमदनी कमाऐंगे, उससे सरकार को कर मिलेगा। मै इसे राष्ट्र निर्माण मे अच्छा योगदान मानता हुँ।
Direct selling business
डायरेक्ट सेलिंग

मै Direct selling व्यवसाय को अमीर बनने का बहुत प्रजातांत्रिक तरीका मानता हुँ। एक अमीर और सफल नेटवर्क मार्केटर अपने साथ हजारों अन्य अमीर और सफल नेटवर्क मार्केटरों को उत्पन्न करता है। यह उद्यमिता का क्रान्तिकारी तरीका है, जो हमारे समाज की वित्तीय समृद्धि को बढ़ा सकता है।

अगर लोगों को खुद की मदद करना नही सिखाया जाए, तो पुरे संसार की सारी दौलत भी एक छोटे गाँव की मदद नही कर सकती है। हमारा काम मुख्यतः शैक्षणिक होना चाहिए, नैतिक भी और बौद्धिक भी।

अपार संभावनाओं का क्षेत्र है डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस
भारतीय अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण घटक है डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस नीति आयोग भारत सरकार
21वीं सदी का सबसे बड़ी क्रांति है डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the coment box.

add-4