सेहत अच्छा तो सब अच्छा
आधुनिक
जीवन शैली की तेज रफ्तार एवं भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत का विषय बहुत पीछे रह गया
है और नतीजा यह निकला की आज हम युवावस्था में ही ब्लड प्रेशर कोलेस्ट्रोल, मोटापा
गठिया, थायरॉइड जैसे रोगों से पीड़ित होने लगे हैं जो कि पहले
प्रोढ़ावस्था एवं व्रद्धावस्था में होते थे | और इसकी सबसे बड़ी वजह है खान पान और
रहन सहन की गलत आदतें आओ हम सेहत के ;इन् नियमों का पालन करके खुद भी स्वस्थ रहे
तथा परिवार को भी स्वस्थ रखते हुए अन्य लोगों को भी अच्छे स्वास्थय के लिए जागरूक
करें ताकि एक स्वस्थ एवं मजबूत समाज और देश का निर्माण हो क्योंकि कहा भी गया है की
पहला सुख निरोगी काया l दूसरा सुख धन की माया|
sehat achha to sab achha |
सर्दियों में पालक खाने से कई गंभीर बीमारियों से
मिलेगी निजात! यही है असली सेहत का राज
हरी पत्तेदार सब्जी खाने की सलाह हर डॉक्टर
भी देते हैं. हरी सब्जियों में सभी पोषक तत्व (Nutrients)
प्रचुर मात्रा में होते है. हरी सब्जियों में पालक स्वाद के अलावा स्वास्थ्य
के लिए भी फयदेमंद होता है. पालक आपको
ग्लोईंग स्किन बेहतर पाचन, डायबिटीज
कंट्रोल ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मददगार साबित हो
सकती है. इसके साथ ही पालक वजन कम करने में भी मददगार है. मेथी पत्ते के फायदों को देखते हुए यह हमारे आहार का अहम
हिस्सा बन जाती है. इसी तरह, ताजा मेथी के
पत्ते भी स्वास्थ्य के लिए अच्छे होते हैं और स्वास्थ्य लाभ से भरे होते हैं. हरी
मेथी या मेथी के पत्ते आमतौर पर सर्दियों के मौसम में ही मिलते हैं.
भोजन संतुलित हो घी,तैल से बनी चीजें जैसे पूड़ी,पराँठे,छोले भठूरे,समोसे कचौड़ी,जंक
फ़ूड,चाय,कॉफी ,कोल्ड
ड्रिंक का ज्यादा सेवन सेहत के लिए घातक है इनका अधिक मात्रा में नियमित सेवन ब्लड
प्रेशर ,कोलेस्ट्रोल,मधुमेह,मोटापा एवं हार्ट डिजीज का कारण बनता है तथा पेट में गैस,अल्सर,ऐसीडिटी,बार बार दस्त
लगना,लीवर ख़राब होना जैसी तकलीफें होने लगती हैं इनकी बजाय
खाने में हरी सब्जियां,मौसमी फल,दूध,दही,छाछ,अंकुरित अनाज और सलाद
को शामिल करना चाहिए, जो की विटामिन,खनिज लवण,फाइबर,एव जीवनीय तत्वों से भरपूर होते हैं और शरीर
के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं l
चीनी एवं नामक -का अधिक मात्रा में सेवन ना करें,ये डायबिटीज,ब्लड
प्रेशर,ह्रदय रोगों का कारण हैं l
बादाम,किशमिश,अंजीर,अखरोट आदि मेवा सेहत के लिए बहुत लाभकारी होते हैं इनका सेवन
अवश्य करें
पानी एवं अन्य लिक्विड जैसे
फलों का ताजा जूस, दूध, दही, छाछ, नींबू पानी,नारियल
पानी का खूब सेवन करें,इनसे
शरीर में पानी की कमी नहीं हो पाती,शरीर की
त्वचा एवं चेहरे पर चमक आती है,तथा शरीर
की गंदगी पसीने और पेशाब के दवारा बाहर निकल जाती है l
व्यायाम का करे नियमित अभ्यास
vyayam ka kare niyamit abhyas |
सूर्योदय से पहले
उठकर पार्क जाएं,हरी घास पर नंगे पैर घूमें,दौड़ लगाएं,वाक करें,योगा,प्राणायाम करें,इन उपायों से शरीर से पसीना निकलता है,माँस पेशियों को
ताकत मिलती है,शरीर में रक्त का संचार बढ़ता है,अनेक शारीरिक एवं मानसिक रोगों से बचाव
होता है,पूरे दिन भर बदन में चुस्ती फुर्ती रहती है,भूख अच्छी लगती है
इसलिए नियमित रूप से व्यायाम अवश्य करें|
गहरी नींद भी है जरुरी -शरीर एवं मन को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन लगभग 7 घंटे की गहरी नींद एक वयस्क के लिए जरुरी है,लगातार
नींद पूरी ना होना तथा बार बार नींद खुलना,अनेक
बीमारियों का कारण बनता हैl
अच्छी नींद के लिए ये उपाय करें- सोने का
कमरा साफ सुथरा,शांत एवं एकांत में होना चाहिए,रात को अधिकतम 10-11 बजे तक
सो जाना और सुबह 5-6 बजे तक
उठ जाना स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है,सोने से पहले शवासन करने से अच्छी नींद आती है,खाना सोने से 2-3 घंटे
पहले कर लेना चाहिए एवं शाम को खाना खाने के बाद 20-25 मिनट अवश्य घूमें l
टेंशन को कहें बाय बाय – रोज मर्रा की जिंदगी में आने वाली
समस्यों के लिए चिंतन करना सही है चिंता करना नहीं,चिता तो फिर भी मरने के बाद शरीर को जलाती है किन्तु लगातार
अनावश्यक चिंता जीते जी शरीर को जला देती है इसलिए तनाव होने पर भाई,बंधू एवं विश्वास पात्र मित्रों से सलाह मश्वरा करें यदि
समस्या फिर भी ना सुलझे तो विशेषज्ञ से राय लें l
नशे से रहें बच के
यूवा पीढ़ी के लिए कोई सबसे खतरनाक बीमारी है तो वो है नशे के
जाल में फँसना,शराब,धूम्रपान,तम्बाकू ये सब सेहत के दुश्मन हैं,किसी भी स्थिति में
नशे की लत से बचें,यदि नशे से बचे हुए हैं तो बहुत अच्छा किन्तु,यदि कोई नशा करते
हैं तो जितनी जल्दी नशे से दुरी बना लें उतना ही अच्छा है,ये ऐसी बीमारी है जो
कैंसर और एड्स से भी ज्यादा खतरनाक है और एकसाथ कई परिवारों को बर्बाद करती है तथा
शारीरिक,मानसिक,आर्थिक एवं सामाजिक प्रतिष्ठा के नाश का कारण बनती है,इसलिए नशे से बचना
ही बेहतर उपाय है|
एक तंदुरुस्ती हजार नेमत |
एक तंदुरुस्ती हजार नेमत |
https://www.jivankisachai.com/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the coment box.