छोटी छोटी खुशियाँ ।
- सारा जहाँ उसी का है, जो मुस्कुराना जानता है। रोशनी उसी की है, जो शमा जलाना जानता है। हर जगह मंदिर,मस्जिद,गुरुद्वारे है, लेकिन खुशियाँ उसी को मिलती है, जो खुशियाँ को पहचानता है।
- हँसकर जीना दस्तुर है जिंदगी का, एक यही किस्सा मशहुर है जिंदगी का। बिते हुए पल कभी लौटकर नही आते, वही सबसे बड़ा कसुर है जिंदगी का। वक्त नुर को भी बेनुर बना देता है, वक्त फकीर को भी हुजुर बना देता है। वक्त की कद्र कर ए बन्दे, वक्त कोयले को भी कोहिनूर बना देता है।
- आम लोगों की सोच भविष्य को सजाने, संवारने और सुरक्षित करने की होती है। आज का भय उतना भयभीत नही करता, जीतना कल की सुरक्षा की चिन्ता भयभीत करता है। अधिकांश लोग कल की काल्पनिक सुरक्षा के लिए आज को बर्बाद कर रहे है, जबकि कल कभी आता नही।
- हमसब बचत की बात सोचकर जो छोटी छोटी खुशियाँ मना सकते है, उन्हे भी नही मनाते। काल्पनिक विपत्ति तो काल्पनिक है, आ भी सकती है और नही भी आ सकती, या दुसरी तरह से आ सकती है, जिसके लिए हम तैयार नही होते। लेकिन आज जो हम छोटी छोटी खुशियाँ मना सकते है, उसे न मनाकर हम खुशियाँ मनाने का अवसर खो रहे है। साथ ही खुशी न मनाने की वजह से परिवारिक तनाव का दुष्परिणाम भी हो सकता है। जो हमारे लिए सुखद नही कहा जा सकता है।
- कई बार माता पिता अपने बच्चों को एक अच्छे इन्सान के रुप मे बढ़ता हुआ देखने की चाहत मे अपने अस्तित्व को ही भुल जाते है। ऎसे मे बच्चे भी उन्हे भुल जाएं तो सुनापन और सन्नाटा ही शेष रह जाता है। बच्चे उन्हे भुल जाएं , ये गलत है, लेकिन खुशियाँ बाद मे मना लेंगे, यह सोच भी गलत है। बच्चों की अच्छी परवरिश के साथ साथ छोटी छोटी खुशियाँ भी मनाते चलें।
- छोटी-छोटी खुशियाँ मनाते चलिए। यदि बड़ा खुशी न मिले तो छोटी-छोटी खुशियों को मनाने का गम तो नही रहेगा। पैसा कमाने के चक्कर मे अपनी सेहत न खोएं वरना सेहत वचाने के चक्कर मे पैसा खोना पड़ेगा। पैसा कमाने की धुन मे हम छोटी-छोटी खुशियों को न भुलें। किसी एक बड़ी खुशी को पाने के चक्कर मे जीवन की तमाम खुशियों को कुर्बान न करें। रास्ते मे जो भी खुशियाँ मिले, मनाते चलिए। ये छोटी- छोटी खुशियाँ ही एक दिन बड़ी खुशी बन जाएगी। खुश रहने की आदत ही हमे खुश रख पाएगी।
- आकाश की कोई सीमा नही है, जमीन हमारे सबसे करीब है।
https://www.jivankisachai.com/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the coment box.