अनमोल वचन important think.
१. शारीरिक, बौद्धिक और अध्यात्मिक रुप से जो तुम्हें कमजोर करता है उसे जहर की तरह त्याग दो ।
२. एक समय मे एक काम करो और ऐसा करते समय अपनी पुरी आत्मा उसमे डाल दो, बाँकी सब काम भुल जाओ
३. जिस तरह विभिन्न स्रोतों से उत्पन्न धाराएँ अपना जल समुद्र मे मिला देती है, उसी प्रकार मनुष्य द्वारा चुना गया हर मार्ग चाहे अच्छा हो या बुरा भगवान तक जाता है ।
४. शक्ति जीवन है, निर्बलता मौत है, विस्तार जीवन है, संकुचन मौत है, प्रेम जीवन है, द्वेष मौत है ।
५. जब किसी दिन आपके सामने कोई समस्या न आए तो आप जान ले की आप गलत रास्ते पर चल रहे है ।
६. परेड मे पीछे मुड़ बोलते ही पहला आदमी आखिरी हो जाता है, और आखिरी आदमी पहले नम्बर पर आ जाता है, जीवन मे कभी भी आगे होने का घमंड और आखिरी होने का गम न करना, पता नही कब जिंदगी बोल दे पिछे मुड़ ।
७. उठो जागो और जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाय तब तक मत रुको ।
८. अपना जीवन एक लक्ष्य पर निर्धारित करो, अपने पुरे शरीर को उस लक्ष्य से भर दो, और हर दुसरे विचार को अपनी जिंदगी से निकाल दो, यही सफलता की कुंजी है ।
९. सच को कहने के हजार तरीके हो सकते है, पर फिर भी सच तो वही रहता है ।
१०. आज वही कल है, जिस कल की चिंता तुमने कल की थी ।
११. इच्छा का समुद्र हमेशा अतृप्त रहता है, उसकी मांगे ज्यों- ज्यों पुरी की जाती है, त्यों- त्यों वह और गर्जना करता है ।
१२. ताकत की जरुरत तभी होती है, जब कुछ बुरा करना हो, वरना दुनिया मे सब कुछ पाने के लिए प्रेम ही काफी है
१३. जीवन मे ज्यादा रिश्ते होना जरुरी नही है, मगर जो रिश्ते हैं, उनमे जीवन होना जरुरी है ।
१४. बड़ा सोचो दूसरों से पहले सोचो और जल्दी सोचो क्योंकि विचारों पर किसी एक का अधिकार नही है ।
१५. परमात्मा कभी किसी का भाग्य नही लिखता, जीवन के हर कदम पर हमारी सोच, हमारा व्यवहार और हमारा कर्म ही हमारा भाग्य लिखते है ।
१६. सम्भव की सीमा जानने का केवल एक ही तरिका है, असंभव से भी आगे निकल जाना ।
१७. तुम्हारे लक्ष्य के आलावा जिस पर भी तुम्हारा ध्यान है, वही तुम्हारा परम शत्रु है ।
१८. भय और अधूरी इच्छा ही समस्त दुखों क मुल है ।
१९. विश्व मे अधिकांश लोग इसलिए असफल हो जाते है, क्योंकि उनमे समय पर साहस का संचार नही हो पाता ।
२०. मुझे गर्व है कि मै उस देश से हुँ, जिसने दुनिया को सहिष्णुता का पाठ पढाया, हम सभी धर्मो को सत्य के रुप मे स्वीकार करते है ।
२१. आदर्श, अनुशासन, मर्यादा, परिश्रम ईमानदारी और उच्च मानवीय मूल्यों के बिना किसी का जीवन महान नही बन सकता ।
२२. हम भगवान को खोजने कहाँ जा सकते है, अगर उनको अपने दिल और हर एक जिवित प्राणी मे नही देख सकते ।
२३. दुनिया एक महान व्यामशाला है, जहां हम खुद को मजबूत बनाने के लिय आते है ।
२५. जो अपने लिए नियम नही बनाते, उन्हें दूसरों के नियमों पर चलना पड़ता है ।
२५. किसी चीज़ से डरो मत, तुम अदभुत काम करोगे, ये निर्भयता ही है जो क्षण भर मे परम आनंद लाती है ।
२६. यदि स्वयं मे विश्वास करना और अधिक विस्तार से पढाया और अभ्यास कराया गया होता तो मुझे यकीन है कि बुराईयों और दु:ख का एक बहुत बड़ा हिस्सा गायब हो गया होता ।
२७. हार की डर से कोशिश छोड़ देने से अच्छा है, जीत कि कोशिश करते हुए मर जाना ।
२८. धर्म ही हमारे राष्ट्र की जीवन शक्ति है, ये शक्ति जब तक सुरक्षित है तब तक विश्व की कोई भी शक्ति हमारे राष्ट्र को नष्ट नही कर सकता ।
२९. ये देश धर्म, दर्शन, और प्रेम की जन्मभूमि है, ये सब चीजें अभी भी भारत मे विद्यमान है, इसके बल पर दृढ़ता पूर्वक कह सकता हुँ कि इन बातों मे भारत अन्य देशों की अपेक्षा बहुत ही श्रेष्ठ है ।
३०. जब कभी भी भारत के सच्चे इतिहास का पता लगाया जाएगा तब ये संदेश प्रमाणित होगा की धर्म के समान ही विज्ञान, संगीत, साहित्य, गणित, कला आदि मे भी भारत समग्र संसार का आदि गुरु रहा है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the coment box.