अच्छी आदतें ही व्यक्ति को सफल बनाता है।
- आदतें हमारी अन्दर की उपज है। आदतें का मतलब है किसी भी कार्य को करने का तरीक सुनिश्चित हो। सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए सिर्फ अच्छी आदते ही रखना चाहिए ।
- समय पर कार्य करने की आदतें, विनम्रता की आदतें, सहयोग करने की आदतें, किसी के भी सुख-दुख मे शामिल होने की आदतें, खुशी मनाने और जताने की आदतें आदि।
- अच्छी आदतें को अपनाना मुश्किल जरुर है लेकिन उसके साथ रहना आसान है। बुरी आदतें को अपना सरल है लेकिन उसके साथ जीना मुश्किल हो जाता है। अच्छी आदतें ही सफलता का द्वार खोलती है।
- जीवन एक प्रतिध्वनि है, यहाँ सब कुछ वापस लौटकर आता है। अच्छा, बुरा,झुठ,सच अत: दुनिया को आप सबसे अच्छा देने का प्रयास करें, निश्चित ही सबसे अच्छा आपके पास वापस आएगा।
- आदतों का हामारे जीवन मे बहुत बड़ा महत्त्व है, आदते ही हमे सफल और असफल बनाता है।
https://www.jivankisachai.com/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the coment box.