समय की कीमत
- हर चीज की कीमय वक्त आने पर ही पता चलता है। मुफ्त मे मिलता हुआ आक्सीजन अस्पताल मे बहुत मंहगा बिकता है।
- समय किसी का इंतजार नही करता, सिर्फ एक दस्तक देता है, इसका उपयोग करें या जाने दे।जीवन के अनमोल क्षणों को जागरुकता मे बिताना, समय रहते समय के महत्त्व को पहचानना, समय पर चेतना और समय पर कार्य निपटा लेना ही समय प्रबंधन है।
- शतरंज का खेल हमे सिखाता है कि समय पर, सही तरह से चाल चली जाए तो एक पैदल मोहरा भी राजा बन सकता है।वक्त को कोई पकड़ नही सकता लेकिन वक्त के साथ चल तो सकता है। यदि हम वक्त की उँगली पकड़े रहना चाहते है तो वक्त के साथ चलना सिखना होगा। यदि हम यह नही कर पाए तो समय से ही नही स्वयं से ही पिछड़ जाएंगे ।
- वक्त किसी के लिए नही रुकता पृथवी पर सभी को एक दिन मे 24 घंटे ही दिए है। अमीर हो या गरीब या कोई और । उसी 24 घंटे मे कोई बहुत कुछ हासिल कर लेता है, और कोई कुछ नही कर पता।समय का आदर करें। समय का सदुपयोग करें।
- अच्छे दिन पिछे गये हरि से किया न हेत। अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत।
https://www.jivankisachai.com/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the coment box.