भक्ति मे शक्ति ।
https://www.jivankisachai.com/
- भक्ति मे वो शक्ति है जो मौत को टाल देती है। इसका अनेको उदाहरण हमारे धर्म ग्रंथों मे है।
- दुनिया कि ताकतवर चीज है लोहा जो सबको काट डालता है। लोहे से ताकतवर है आग जो लोहे को पिघला देता है। आग से ताकतवर है पानी जो आग को बुझा देती है। और पानी से ताकतबर है इन्सान जो उसे पी जाता है। इन्सान से ताकतवर है मौत जो उसे खा जाती है। और मौत से ताकतवर है भक्ति जो मौत को भी टाल देती है।
- इन्सान इश्वर कि ऎसी रचना है जो कई पिढ़ीयों का उद्धार करती है। बीज कि यात्रा वृक्ष तक है। नदी यात्रा सागर तक है। और मनुष्य कि यात्रा परमात्मा तक है।
- ईश्वर से कुछ माँगने पर न मिले तो उनसे नाराज मत होना। क्योंकि ईश्वर वह नही देता जो आपको अच्छा लगता है। बल्कि वह देता है जो आपके लिए अच्छा होता है
- मौत से ताकतवर है भक्ति।
Good. Call me.
जवाब देंहटाएं