जिंदादिली का नाम है जिंदगी।
- बेरुह होकर जीने तरिका मे जानता नही। कुछ मुझे मालुम नही और कुछ मे जानता नही। जी रहे है कि बस जीना है ये तो कोई तरिका ना हुआ। बिना जिंदादिली के जीये ये तो कोई सलिका न हुआ।
- तलाश जिंदगी की थी दुर तक निकल पड़े जिंदगी मिली नही तजुर्बे बहुत मिले। किसी ने मुझसे कहा कि तुम इतना खुश कैसे रह लेते हो। तो मैने कहा कि मैने जिंदगी की गाड़ी से साईड ग्लास ही हटा दिये है। जिसमे पिछे छुटते रास्ते और बुराई करते लोग नजर आते थे।
- jindadili ka naam hai jindigi, जिसके इरादो मे होसोलों की मिठास है, और जिसके नियत मे सच्चाई का स्वाद है | उसका पूरा जीवन गमकता हुआ गुलाब है |
- ज़िंदादिली एक ऐसा ब्रह्मास्त्र जो आपके जीवन मे सकारात्मक्ता को बढ़ाता है | यानि की सब कुछ अच्छा ही अच्छा होता जाएगा, बुरी अदते कम होगी और अछि आदते बढ़ती जाएगी| और आपका खुशाल बनता जाएगा| आप जीतते है या हारते है यह आपके उपर ही निर्भर है| विजेता कभी मैदान नहीं छोरता, और मैदान छोरने वाले कभी विजेता नहीं बनता |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the coment box.