jivan ki sachai. life is learnable. keep learning every moment. Be succeessful,success will come by itself. health is wealth, helthy life. fact of life

add-1

Breaking

शनिवार, 20 जुलाई 2019

जीवन की सच्चाई

इन्सान इश्वर की एसी रचना है
इन्सान इश्वर की एसी रचना है जो सिर्फ अपना ही नही कई पीढ़ियों का उद्धार करती है।
जो भविष्य का निर्माण करके जाता है वही इन्सान कहलाता है।
बेरुह होकर जीने का तरीका मे जानता नही।
कुछ मुझे मालुम नही और कुछ मैं मानता नही।
जी रहे है कि बस जीना है ये तो कोई तरीका न हुआ।
बिना जिंदादिलि के जिये ये तो कोई सलिका न हुआ।
इन्सान इश्वर की एसी रचना है,jindadili ka naam hi jindigi hai

समर मे घाव खाता है वही सम्मान पाता है।
छिपा उस वेदना मे अमर वरदान होता है।
सृजन मे चोट खाता है हथौरी और छेनी का।
वही पाषाण मंदिर मे कहीं भगवान होता है।

इन्सान इश्वर की एसी रचना है
www.jivankisachai.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the coment box.

add-4