jivan ki sachai. life is learnable. keep learning every moment. Be succeessful,success will come by itself. health is wealth, helthy life. fact of life

add-1

Breaking

गुरुवार, 8 अगस्त 2019

जहां चाह वहां राह, where there is a will there is a way

जहां चाह वहां राह।


  • उम्मीदें तैरती रहती है, कश्तियाँ डुब जाती है। कुछ घर सलामत रहतें है, आंधीयाँ जब भी आती है। बचा ले जो हर तुफाँ से , उसे आश कहते हैं। बड़ मजबुत है ये धागा जिसे विश्वास कहते है।
  • बाधाएं प्रगति के मार्ग मे आएंगी, पर यह आपके हाथ मे है कि बाधाओं का भयावह चित्रण कर, भयभीत होकर , हाथ पर हाथ रखकर बैठें  या इसके विपरीत मार्ग मे आनेवाली बाधाओं का हिम्मत से सामना करने का मन बनाएं , दुसरों को भी हिम्मत बंधाएं।
  • बाधाओं से लड़ने की हिम्मत रखने वाले ठीक तरह  से जानते है, कि कमर कस लेंगे तो कोई न कोई रास्ता निकल ही आएगा। यदि व्यक्ति साहसी है तो विघ्न- बाधाओं को पैरों तले कुचलते हुए आगे बढ़ जाएगा। अपने मंजिल पर पहुँच कर ही दम लेगा। उसका एक ही वाक्य होता है। जहाँ चाह वहाँ राह।
  • मनुष्य का मन असीमित शक्ति का भंडार है। अपने चाह को प्रेरित कर कुछ भी करने का मन बना लेता है। व्यक्ति की इच्छाशक्ति ही उसकी प्रगति का आधारशिला होती है।
  • आपकी किस्मत आपको मौका देगी, मगर आपकी मेहनत आपको चौका देगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the coment box.

add-4